पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम बिलासखार और तराईमाल में शराब रेड कार्रवाई में 2 आरोपियों से जप्त की 60 लीटर  अवैध महुआ शराब……

पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम बिलासखार और तराईमाल में शराब रेड कार्रवाई में 2 आरोपियों से जप्त की 60 लीटर  अवैध महुआ शराब……

January 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : जिला पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है । कल 13 जनवरी को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबीर से मिली अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम बिलासखार और तराईमाल में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा छापेमार कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम ने ग्राम बिलासखार में रहने अमृत धोबा पिता धन साय धोबा (42 साल) को उसके घर आंगन में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया है जिसके पास से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डब्बा और बोतल में भरा हुआ करीब 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है । वहीं एक अन्य कार्यवाही में पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम तराईमाल बस स्टैंड के पास आरोपी शिशुपाल महतो पिता गौरीशंकर महतो 36 साल वर्तमान निवास धनवार पारा तराईमाल थाना पूंजीपथरा को अवैध शराब बिक्री के लिए पैदल 20 लीटर महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया है । दोनों आरोपियों से कुल 60 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत ₹6000 का जप्त कर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक अमृत तिर्की, आरक्षक उमाशंकर भगत, जय सिंह सिदार, प्रदीप चौहान, नरेंद्र पैंकरा और सुकृत डहरिया शामिल थे ।