विकसित भारत संकल्प यात्रा : जशपुर जिला मुख्यालय में हुआ यात्रा के अंतर्गत शिविर का आयोजन, हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, वितरण किया गया सामग्री

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : नगरपालिका परिषद क्षेत्रांतर्गत 15 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र द्वारा संचालित समस्त शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिविर का आयोजन हुआ। भारत सरकार द्वारा 14 नवंबर 2023 से बिरसामुण्डा जयंती अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा एक वर्ष चलाया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पारम्परिक गीत व नृत्य के द्वारा किया गया। इस यात्रा का संक्षिप्त जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का द्वारा बताया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित लोगों को संकल्प शपथ दिलाया गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष एवं होम्योपैथी, स्कूल शिक्षा विभाग एवं डे-एनयूएलएम अंतर्गत स्व-सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाया गया। शिविर में आवास हेतु कुल 56 आवेदन, पीएम स्वनिधि योजना में 32 आवेदन, पीएम विश्वकर्मा में 01, पीएम उज्जवला में 06 आवेदन व आयुष्मान कार्ड हेतु 29 आवेदन प्राप्त हुआ व इसके साथ ही शिविर में कुल 214 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 लोगों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3 हितग्राहियों (छ0ग0 राज्य ग्रामीण बैंक एवं यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) को प्रथम किस्त 10 हजार राशि का चेक वितरण किया गया तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड का ऑनलाईन पंजीयन के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। उक्त शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुल अनुमानित 971 लोग शिविर में उपस्थित हुए। इस दौरान स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल, महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर एवं संत जेवियर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित हुये हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में योजना से मिली सहायता के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया गया ।

शिविर के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं वार्ड पार्षद मो. फैजान खान, सतीश वर्मा, हिमांशु वर्मा, गणेश साहू, श्रीमती शैलेन्द्री यादव, श्रीमती अंजेला खेस्स, श्रीमती पिंकी लकड़ा, राधेश्याम निराला एवं पूर्व पार्षद संतन राम भगत व नगरपालिका उप अभियंता नवीन तिवारी, श्रीमती अशिमा विश्वास एवं निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!