राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष ने किया, बूढ़ातालाब परिसर में आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
December 17, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
रायपुर, राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक ‘‘बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर‘‘ उद्यान परिसर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ’बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, श्री कुलेश्वर साहू सहित गणमान्य उपस्थित थे।
छायाचित्र प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद डॉ नायक ने कहा कि राज्य सरकार आम नागरिकों के व्यापक हित और विकास के लिए अनेक विकासपरक और जनसुविधा उपलब्ध करा रही है। ऐसी प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए 19 दिसंबर तक निःशुल्क खुले रहेगी। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धियों, विकास कार्याे और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह रायपुर जिले के विकासखण्ड स्तरों पर भी विकासपरक योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तरह प्रदर्शनी के साथ ही नगरीय निकाय और जिला पंचायत के माध्यम से स्व-सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा बनायी गई विविध सामग्रियां प्रदर्शित की गई है। श्रीमती नायक ने इन महिलाओं से बात की और कहा कि इनके उत्पाद पूरे देश में प्रसिद्ध हो रहे है। इस अवसर पर ‘‘बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर‘‘ उद्यान परिसर में दाई-दीदी क्लिनिक और मोबाइल मेडिकल यूनिट भी आम नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं दे रही हैं। कोई भी महिला या नागरिक इनके माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकता है तथा चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कर सकता है।