श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति पहुंची छत्तीसगढ़, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री को सौंपा गया पवित्र ज्योति कलश, श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर-घर ज्योति जलाने मुख्यमंत्री ने की अपील

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : श्री राम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति आज छत्तीसगढ़ पहुंची। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को आज राज्य अतिथि गृह पहुना में श्री राम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सौंपा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राजधानी रायपुर के श्री राम मंदिर में ज्योति कलश को रखा जाएगा, जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों से घर-घर ज्योति जलाने अपील की।  

श्री आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे रामभक्तों ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि रामभक्तों का सात सदस्यीय दल रामजन्मभूमि से ज्योति कलश लाने गया था। उल्लेखनीय है कि दल में मुस्लिम सम्प्रदाय से भी भिलाई निवासी श्री रज्जन अकील खान और श्री शाहनवाज ने अपनी सहभागिता दी है। दल में श्री प्रग्नेश महेंद्र भाई पटेल, श्री राजू साहू, श्री अरविंद पटेल, श्री आकाश पाल आदि शामिल रहे। मुख्यमंत्री को रामभक्तों द्वारा श्री आयोध्याधाम का प्रसाद भी भेंट किया। इस अवसर श्री रोहित कौशिक, श्री प्रकाश शर्मा, पंडित विकास शास्त्री, श्री टीका राम साहू, श्री राजेश तिवारी, श्री महेश सहित अनेक रामभक्त उपस्थित रहे। 

Advertisements
error: Content is protected !!