यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा मनाया जा रहा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : प्रत्येक दिवस किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा है जागरूक
January 18, 2024जिले में दिनांक 15.01.24 से 15.02.24 तक यातायात माह का किया जा रहा आयोजन
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2024 से दिनांक 15 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 17.01.2024 को जागरूकता रथ ग्राम नैला भाठापारा पहुंचा जहाँ सप्ताहिक बाजार के दौरान बाजार में आये हुये आम नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साप्ताहिक बाजार के दौरान लगभग 250 लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही ग्राम बरगवा के शासकीय हाई स्कूल पहुंचकर स्कूली छात्रो को यातायात नियमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को स्वयं वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने की समझाईश दी गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र छात्रा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहें।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलने वाले ट्रेक्टर के चालक एवं मालिक को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर 55 ट्रेक्टर ट्राली में रिफलेक्टर टेप लगाया गया साथ ही ट्रेक्टर चालकों को धीमे गति से वाहन चलाने हेतु समझाईश दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन जांजगीर पुलिस की ओर रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी एवम यातायात पुलिस का सराहनीय योगदान है।