29 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
January 18, 2024थाना बलौदा पुलिस ने आरोपी (01) सुफल राम खुंटे उम्र 48 साल निवासी हरदी महामाया थाना बलौदा (02) समारू धनुहार उम्र 47 साल निवासी भैंसतरा थाना बलौदा के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : थाना बलौदा पुलिस को दिनांक 18.01.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम हरदी महामाया एवं भैसतरा में अवैध कच्ची शराब महुआ बिक्री की जाती है कि सूचना पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया आरोपी सुफल राम खुंटे निवासी हरदी महामाया के कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी समारू धनुहार निवासी भैंसतरा के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 3,500/रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 18.01.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रआर, गजाधर पाटनवार, आरक्षक संतोष रात्रे, श्याम राठौर, देवराज लसार, महिला आरक्षक ज्योतिप्रभा अनन्त का सराहनिय योगदान रहा।