34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : यातायात पुलिस  एवं जिला चिकित्सालय जशपुर की संयुक्त टीम द्वारा ऑटो वाहन चालकों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, यातायात नियम का पालन करने की दी गई हिदायत

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के पांचवें दिन स्वस्थ शरीर रखें स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखें सुरक्षित जन थीम पर यातायात पुलिस जशपुर एवं जिला चिकित्सालय जशपुर के संयुक्त टीम द्वारा मंडी बेरियर बालाछापर एन.एच43 जशपुर में ऑटो वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर  का आयोजन किया गया।

37 ऑटो वाहन चालकों का बीपी शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र, बीपी,शुगर संबंधी बीमारी होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु हिदायत दिया गया। शहर की सड़कों पर  पैदल चलने  वाले राहगीरों को रोक कर रोड कैसे पार करें ,रोड के हमेशा बायें दिशा में चलें, रोड में झुंड बनाकर ना चले, पैदल चलते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, रोड पार करते समय दाएं बाएं देखकर पार करने, दौड़कर रोड क्रॉस ना करें। हमेशा यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी गई। लगभग 375 व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी देते हुए  लाभान्वित किया गया।

Advertisements
error: Content is protected !!