34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : जशपुर जिले में स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले बस, ऑटो एवं व्यवसायिक वाहन चालकों का शिविर आयोजित कर किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : जशपुर जिले में स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले बस, ऑटो एवं व्यवसायिक वाहन चालकों का शिविर आयोजित कर किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

January 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के छठवें  दिन  यातायात पुलिस जशपुर एवं जिला चिकित्सालय जशपुर के संयुक्त टीम द्वारा मंडी बेरियर बालाछापर एन. एच. 43 जशपुर में स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले बस,ऑटो एवं व्यवसायिक वाहन चालकों  का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर  का आयोजन किया गया ।

शिविर में  51 वाहन चालकों का बीपी शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया ।नेत्र, बीपी,शुगर संबंधी बीमारी होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु हिदायत दिया गया। यातायात टीम जशपुर द्वारा बालाछापर मंडी बेरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोक रोककर  मौके पर 05 बिना हेलमेट पहने  व्यक्तियों को हेलमेट पहनाया गया एवं हमेशा हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने का हिदायत दिया गया।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम घोलेंग, गम्हरिया, लोरो दोफा में दुपहिया चार पहिया वाहन चालकों को रोक-रोकर हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, नशे की हालत में वहान न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, हमेशा यातायात नियम का पालन करने की हिदायत दी गई। लगभग 135 व्यक्तियों को यातायात नियमों एवं संकेत के बारे में जानकारी दिया गया।                                            

जिले में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता हेतु अंजोर रथ ग्राम लोदाम साप्ताहिक बाजार में जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं साइबर घटित होने से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इसमें लगभग 200 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।