जोहार जशपुर के अन्तर्गत जशपुर जिले में तीन दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ
December 18, 2021खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का किया गया अपील
19 दिसम्बर को खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जोहार जशपुर के अन्तर्गत जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 03 दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का विगत दिवस किनकेल घाटी के उपरी मैदान में शुभारंभ किया गया। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर पोषक चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर प्रेम सिंह मरकाम सहित जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री चौधरी एवं श्री मरकाम द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए सिक्का उछाल कर खेल प्रारंभ किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अपील किया। प्रतियोगिता का पहला खेल झरगाँव एवं जुरगुम की टीम के मध्य खेला गया। इस प्रतियोगिता में झरगाँव की टीम 4.1 से विजयी रही।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए जोहार जशपुर के अंतर्गत जिले में कलात्मकए रचनात्मकए सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पर्यटन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 03 दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अब तक 15 टीमो ने अपना पंजीयन किया है। इस 03 दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला 19 दिसम्बर 2021 को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुस्कार के रूप में विजयी टीम को 21 हजार रूपए एवं शील्ड साथ ही द्वितीय पुस्कार में रूप में उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा।