जशपुर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को दी जा रही है विभागीय योजनाओं की जानकारी
December 18, 2021खरमन राम ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है अब अपने गांव में जाकर अन्य लोगों को भी देगें जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा जिला मुख्यालय के महाराज चौक में फोटो प्रदर्शनी एवं एलईडी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में छायाचित्र लगाकर लोगों को दी जा रही है। साथ ही विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित पत्रिका जन-मन, आदिवासी हित सबसे आगे, एतिहासिक जीत को सलाम, बिजली बिल हाफ, छत्तीसगढ़ मॉडल सहित विभिन्न पत्रिका का वितरण किया गया।
पन्ना क्षेत्र के बिसौली निवासी खेरमन राम ने बताया कि उन्होंने आज जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए इस स्टॉल में विभिन हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जाना साथ ही उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क पत्रिका का लाभ उन्हें मिला है और गांव में जाकर अन्य लोगों को भी जानकारी देगें।