यातायात पुलिस/थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही : ध्वनी प्रदुषण नियंत्रण के लिए दो पहिया वाहन के प्रेशर हार्न, मोडिफाइड सायलेंसर रखने वाले संचालक के कब्जे से भारी मात्रा में मोडिफाइड सायलेंसर किया गया जप्त !

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : यातायात/थाना जांजगीर पुलिस को दिनांक 23 जनवरी 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि शारदा चौक जांजगीर के पास मद्रास रायल इनफील्ड गैरेज का संचालक अब्दूल रशीद खान अपने गैरेज में दो पहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर रखा है। उक्त सायलेंसर के उपयोग से ध्वनी प्रदुषण होता है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके कब्जे से 74 नग छोटे-बड़े मोडिफाइड साइलेंसर मिले, जिसको धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही कर जप्त किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी-यातायात प्रभारी, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, हायक निरीक्षक लंबोदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
error: Content is protected !!