शासकीय एन ई एस पीजी कालेज जशपुर में हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नये मतदाताओं को बैच लगाकर किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि  श्रीमती  गीता नेवारे माननीय न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय जशपुर द्वारा आज  शासकीय एन ई एस पीजी कालेज में उपस्थित मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और नवीन मतदाताओं को प्रतीकात्मक रूप से बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने इस मौके पर नये मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा मे यह एक महत्वपूर्ण कदम है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लें। इसका अर्थ यह भी है कि युवा मतदाता अब महान लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंग के रूप में शामिल होकर अपना अधिकार एवं कर्तव्य का निर्वहन सही रूप में करें। वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि विशेष पहल करते हुए दूरस्थ क्षेत्र में स्थित एवं थर्ड जेंडर के लोगों सहित अन्य मतदाताओं  को भी प्रेरित कर शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के सहयोग करें।

इस अवसर पर संयुक्त  कलेक्टर आरपी अचला ने कहा कि नये मतदाताओं का यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में पहला कदम होगा। उन्होंने दिव्यांग और 80 वर्ष  से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने के साथ ही लोकतंत्र में उन्हे सक्रिय रूप से भाग लेने की पात्रता हो जाती है। इसे गंभीरता से लेते हुए बेहतर समाज के निर्माण हेतु मतदान प्रक्रिया मे भाग लेवें। इसके साथ ही उन्होने नये मतदाताओ को जागरूक करने के अलावा हर स्तर के चुनाव मे भागीदारी करने की बात कही। इस दौरान मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे ने युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, मतदान करने की शपथ दिलायी। साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अफसर श्रीमती मगदली कुजूर, सहायक प्राध्यापक विजय भूषण शासकीय महाविद्यालय जशपुर एव बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती शांता केरकेट्टा , श्रीमती हीरा कुमारी ताजन, श्रीमती जोशफीना एक्का को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र (ईपीक कार्ड) प्रदाय किया गया। इस अवसर पर शैलेश पटवर्धन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिल कुमार चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, महेश राज सचिव विधिक सेवा , आई एल ठाकुर अपर कलेक्टर,संयुक्त कलेक्टर आरपी अचला, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, डॉ वी के रक्षित प्राचार्य, डी आर राठिया सहायक प्राध्यापक, डॉ वी के तिवारी, प्राध्यापक गण,कॉलेज के छात्र-छात्राएंसहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!