फर्जी व्यक्ति खड़ा कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका तैयार कर जमीन रजिस्ट्री कराकर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया युगाधिश्री जासवाल उम्र 42 साल निवासी बरपाली चौक चाम्पा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी राजेंद्र राय अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक आरोपी अंजू सूर्यवंशी को शशि यादव बनाकर तथा घनश्याम शुर्यवंशी को रामाधार यादव बना कर फर्जी तरीके से पेन कार्ड, आधार कार्ड, ऋन पुस्तिका तैयार कराकर फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक खाता खुलवा कर पास बुक एटीएम चेक बुक प्राप्त कर प्रार्थिया को 5 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर नगद एवं चेक के माध्यम से  11,75,000/- रूपए लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 24 जनवरी 24 को थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 50/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी,34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधड़ी के अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी (01) अंजू उर्फ अंजुमति सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर, (02.) घनश्याम सूर्यवंशी निवासी लिंगियाधीह बिलासपुर, (03.) राजेंद्र राय सकिन कोसीर थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 24 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, उपनिरीक्षक बी.एस.डहरिया थाना चांपा, साइबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह एवथाना चांपा से महिला प्रधान आरक्षक सरस्वती जांगड़े, आरक्षक पदूम जटवार, आरक्षक नितिन दिवेदी, आरक्षक गौरी शंकर राय एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
error: Content is protected !!