केविके में मशरूम उत्पादन पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

December 18, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

नारायणपुर, भारत सरकार के ग्रामीण युवाओं हेतु स्किल ट्रेनिंग (STRY) योजनान्तर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबधंन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा प्रायोजित की गई थी। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में मैनेज हैदराबाद  के प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. शैलेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर डॉ. रत्ना नसीने,   विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रशिक्षुओं से अतिथियों द्वारा फीडबैक लिया गया, सामान्य मूल्यांकन पश्चात उन्हें प्रशस्ति प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण युवाओं में दक्षता लाने हेतु भारत सरकार के इस योजना के बारे में बताया और मशरूम उत्पादन को कम समय व स्थान में अधिक आय अर्जित करने एवं खेती में विविधता लाने का सस्ता माध्यम बताया एवं प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के पूरी टीम को बधाई दी। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. नशीने ने मशरूम के पोषक मूल्यों को बताया एवं सभी प्रशिक्षुओं से जिले में इसके विस्तार हेतु आव्हान किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए मैनेज हैदराबाद को इस आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया व भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण हेतु आर्थिक मदद की उम्मीद जताई। कार्यक्रम के अंत में वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा ने अतिथियों सहित सभी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समापन अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सूरज गोलदार, मौसम वैज्ञानिक उत्तम दीवान, आँचल नाग सहित केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।