छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में ईडी. श्री पाण्डेय व सीई श्री ग्रोवर को दी गई भावभीनी विदाई !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायपुर :  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज से सेवानिवृत्त पश्चात हुए कार्यपालक निदेशक श्री अशोक कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अभियंता श्री विनोद ग्रोवर को कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवा-भवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पॉवर ट्रांसमिशन – डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी श्री मनोज खरे एवं जनरेशन कंपनी के एमडी. श्री एस.के.कटियार ने सेवानिवृत्तजनों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

ईडी श्री पाण्डेय लगभग 20 वर्षो से चेयरमेन कार्यालय में पदस्थ रहे एवं सीई श्री ग्रोवर जनरेशन कंपनी में सीपी एण्ड बीडी के साथ टी एण्ड क्यूए का प्रभार संभाल रहे थे। एमडी श्री खरे ने कहा कि श्री पाण्डेय चेयरमेन कार्यालय में रहते हुए उत्पादन, पारेषण एवं वितरण संबंधी सभी प्रकरणों में सूक्ष्मता से अध्ययन एवं बेहतर विकल्प देने के लिए जाने जाते हैं। एमडी श्री कटियार ने कहा कि श्री पाण्डेय की कार्यशैली से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। दोनों अधिकारियों ने पूरी निष्ठा व लगन से पॉवर कपंनी की प्रगति में योगदान दिया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्री पाण्डेय ने कहा कि उच्च अधिकारियों से मिले मार्गदर्शन और सीखने का अवसर मिला, इससे बेहतर समझ विकसित हुई। उन्होंने इसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया। सीई श्री ग्रोवर ने अपने-अपने कार्य अनुभव बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। पॉवर कंपनी में किये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्तजनों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की। उस अवसर पर ईडी सर्वश्री वीके साय, अशोक कुमार वर्मा, भीम सिंह, एमएस चौहान, के एस मनोठिया, एमएस कंवर, आरए पाठक, एमके बागड़े, जीएम वाईबी जैन, एडिशनल सीई विनोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!