श्रमिक कार्ड पंजीयन हेतु जशपुर जिले में शिविर का आयोजन जारी : 2 दिनों में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त, माह भर चलेगा विशेष अभियान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाई जा रही है। जिसके लिए ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में श्रम निरीक्षकों एवं कर्मचारीयों की ड्युटी लगाई गई है। विभाग द्वारा से प्राप्त जानकारी आनुसार विकासखंड जशपुर के ग्राम पंचायत आरा तथा ग्राम पंचायत बोकी में विगत दिनों  पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे ग्राम पंचायत आरा में 68 एवं ग्राम पंचायत बोकी मैं 88 श्रमिकों का पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्त हुए तथा श्रमिकों को शिविर में श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी गई। श्रम विभाग जिला जशपुर के द्वारा दिनांक 1 फरवरी से 29 फरवरी तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्रमिक वैन के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अधिक से अधिक श्रमिकों को विभागीय योजनाओं से लाभन्वित करने शिविर सहित मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजन का सिलसिला जारी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!