जशपुर : मंत्रणा सभाकक्ष में हुआ एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन, डीजीएफटी नागपुर के अधिकारियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंत्रणा सभा कक्ष में एक्सपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां जशपुर सहित जिले से निर्यात बढ़ाने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर खुलकर चर्चा की गई । साथ ही निर्यात योग्य उत्पादों और निर्यातकों को दी जाने वाली शासकीय सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निर्यातकों और निवेशकों ने अपनी समस्याएं भी रखी और निर्यात बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। इस कार्यक्रम में डीजीएफटी, नागपुर के विशेषज्ञों की टीम ने  आईईसी प्राप्त करने के तरीके पर एक वीडियो भी दिखाई  तथा निर्माताबन्धु स्कीम की जानकारी दी गई , एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसबीआई द्वारा डीजीएफटी योजनाओं, कस्टम प्रक्रिया और एमएसएमई ऋण योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इसके आलावा निर्माताबन्धु स्कीम, डीजीएफटी योजनाओं, कस्टम प्रक्रिया और एमएसएमई ऋण योजनाओं पर जानकारी दी गई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा प्रबंधक द्वारा निर्यात करने हेतु क्रेडिट सर्पोट के बारे में जानकार दी गई तथा डाक विभाग द्वारा डाक घर निर्यात केन्द्र के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री अभिषेक कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर, श्री एम.एस, पैंकरा, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर, लीड बैंक मैनेजर, श्री योगेश ध्रुव, कार्यपालन अधिकारी, अंत्यव्यवसायी, जशपुर, श्री श्याम कुमार, सहायक संचालक, रेशम, श्री विजयशरण प्रसाद, डीएमएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!