
दुलदुला रेस्ट हाउस का पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण, ठेकेदार ने भी विभाग को अवगत करा कर वायरल खबर का प्रमुखता से किया खंडन
June 29, 2023 Off By Samdarshi Newsनहीं मिला पेमेंट तो ठेकेदार ने बना लिया अपना अस्थाई निवास, लिखा नेम प्लेट का बोर्ड भी मौके पर नहीं पाया गया
विभाग द्वारा ठेकेदार को आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु किया गया था निर्देशित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे न्यूज जिसमें बताया जा रहा है नहीं मिला पेमेंट तो ठेकेदार ने बना लिया अपना अस्थाई निवास के संबंध में पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह न्यूज पूरी तरह से भ्रामक एवं गलत है। इस न्यूज का लोक निर्माण विभाग संभाग जशपुर द्वारा पूरी तरह से खण्डन किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यूज में जो लिखा गया है कि रेस्ट हाउस का भुगतान नहीं मिलने से नाराज ठेकेदार ने रेस्ट हाउस को अपना अस्थाई निवास बताकर रेस्ट हाउस के दीवार नीचे अपना नाम लिखवा दिया गया है – यह पूरी तरह से गलत है एवं यह किसी शरारती तत्वों की हरकत है। यह लोक निर्माण विभाग की छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास है।
पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 28 जून को दुलदुला रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया था एवं ठेकेदार को आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कहीं भी ठेकेदार के द्वारा रेस्ट हाउस के दीवार के नीचे अपना नाम नहीं लिखवाया गया है। व्हाट्सएप में वायरल हो रहे न्यूज को पढ़ने के बाद आज 29 जून को पुनः मेरे द्वारा दुलदुला रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि ठेकेदार द्वारा कोई भी बोर्ड या अपना नाम लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित रेस्ट हाउस की दीवार या परिसर में नहीं लिखवाया गया है। तत्पश्चात् इस संबंध में दूरभाष द्वारा ठेकेदार से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वायरल हो रहा न्यूज पूरी तरह से भ्रामक एवं गलत है। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है एवं यह शरारती तत्वों द्वारा किया गया कृत्य है। इस संबंध में ठेकेदार द्वारा विभाग को पत्रलिखकर सूचित भी किया गया है । ठेकेदार ने भी व्हाट्सएप में वायरल हो रहे दुलदुला रेस्ट हाउस के संबंध में फैलायी जा रही समाचार का पूरी तरह से खण्डन किया है।