पालतू सूअर को कीटनाशक देकर मारकर खाने वाले पांच आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
September 3, 2021समदर्शी न्यूज जशपुर/पत्थलगांव
प्रार्थिया श्रीमती सुशीला कुजुर निवासी दिल्ली सराय दीवानपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 सितम्बर को सुबह करीब छः बजे अपने घर के पास सूअर माड़ा जिसमें वह अपना पालतू सूअर पालती थी उसे देखी तो वहां पर कीटनाशक का बदबू आ रहा था, प्रार्थिया का पालतू सूअर भी नहीं दिखा तो पता करने पर ज्ञात हुआ कि गांव का बहादुर किंडो अपने घर में सूअर का मांस पकाया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 429 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही बहादुर किण्डो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ दौरान बहादुर किण्डो द्वारा अपने साथ किशोर नट, जहर साय कुजुर, हब्बू नट, बबलू नट के साथ सूअर को कीटनाशक देकर मारना तथा काटकर मांस को खाने ले जाना बताया। प्रकरण में आरोपीगण बहादुर किण्डो उम्र 35 वर्ष, किशोर नट उम्र 35 वर्ष, जहर साय कुजूर उम्र 45 वर्ष, हब्बू नट उम्र 60 वर्ष, बबलू नट उम्र 35 वर्ष सभी निवासी दीवानपुर थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 3 सितम्बर को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में महिला प्रधान आरक्षक स्नेहलता सिंह, आरक्षक तुलसी रात्रे, आरक्षक अजय खेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।