जशपुर : महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, योजना को लेकर जय हो के वालंटियर्स और स्कूली छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : महतारी वंदन योजना के तहत सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी है।  योजना के तहत पात्र हितग्राही महिलाओं को राज्य सरकार से प्रति माह एक हजार रुपए आर्थिक मदद मिलेगी। योजना का लाभ पहुंचाने हर स्तर पर कार्य  किया जा रहा है। साथ ही जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार और  जन जागरूकता भी जारी है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन और युनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में संचालित जय हो कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पंड्रपापाठ, शासकीय स्कूल के छात्रों  द्वारा महिलाओं को महतारी वंदन योजना की जानकारी दी गई। इसके अलवा बाल विवाह रोकथाम हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं। इस दौरान छात्राओं ने बेनर-पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। ताकि पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न रह पाएं। पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। योजना के लिए महिलाओं से  20 फरवरी से आन ऑनलाइन आवेदन  लिए जाएंगे। आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आई.डी से किए जा सकते हैं। नगरीय क्षेत्र के आवेदक वार्ड प्रभारी के लॉगिन आई.डी से आवेदन कर सकेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!