राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : जशपुर जिले के स्कूली छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों को दी जा रही यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का 23 वें दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर एसडीओपी जशपुर राजेश देवांगन के नेतृत्व में यातायात स्टाफ की टीम द्वारा आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में जाकर लगभग- 450  स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देकर जागरूक किया। साथ ही  एसडीओपी जशपुर श्री राजेश देवांगन द्वारा छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना देने, वाहन चलाते समय अपने एवं दूसरे को सुरक्षित रखने, तेज गति से वाहन चलाने , नशें की हालत में वाहन न चलाने, सड़क पार करते समय दौड़कर सड़क पार न करने, रोड पर झुंड बनाकर ना चलने, रोड़ के हमेशा बांये दिशा पर चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं   यातायात सिग्नलों, यातायात के संकेतों, चिन्हों एवं  सड़क दुघर्टना घटित होने पर तत्काल  नजदीकी थाना, हाईवे पेट्रोलिंग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहचाने में सहयोग करने, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों को पालन करने समझाईश दिया गया।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्रीमती आर डुंगडुंग, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन जशपुर शेर बहादुर सिंह ठाकुर, पीटीआई डीडी स्वर्णकार एवं एवं यातायात शाखा जशपुर यातायात स्टाफ के उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!