जशपुर जिले में राष्ट्र स्तरीय ट्रेल रनिंग इवेंट का हुआ आयोजन
February 6, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जशपुर में छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्र स्तरीय ट्रेल रनिंग इवेंट का आयोजन हुआ। आयोजन में संपूर्ण राष्ट्र के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ट्रेल रनिंग तेज़ी से अंतरराष्ट्रीय रूप से लोकप्रिय हो रहा है और हाल ही कुछ सालों में भारत में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। ट्रेल रनिंग एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसे पक्की सड़कों की जगह पहाड़ी रास्तों पर किया जाता है। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को पहाड़ों के उतार-चढ़ाओ से भरे रास्तों से गुज़रना पड़ता है। इस इवेंट का आयोजन पहाड़ी बकरा एडवेंचर एवं रनर्स एक्सपी ने स्थानीय सरकारी प्रबंधन एवं वैदिक वाटिका, मनोज स्पोर्ट्स (बिलासपुर) एवं काफ़ी मीडिया (मीडिया पार्टनर) के साथ मिलकर किया।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस तरह के साहसिक खेलों का आयोजन कर यहाँ के युवाओं एवं खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय दर्जे का मंच देने हेतु अग्रसर है। इस इवेंट में प्रतिभागियों को 30 किमी लंबे ट्रेल में तक़रीबन 1000 मीटर के एलिवेशन गेन का सामना करना पड़ा।
आयोजक सागर दुबे ने बताया की ये दौड़ एक ट्रायल है एवं इस ऐसी दौड़ के लिए जशपुर एक आदर्श स्थान है, तथा भविष्य मे यहाँ 160 किमी का भी आयोजन किया जा सकता है द्य इस दौड़ में पहला स्थान जशपुर के पंकज राम भगत को मिला, इन्होंने यह दौड़ 3 घंटे 60 मिनट में पूरी की। द्वितीय स्थान कोरबा के दुर्गेश्वर एवं तृतीय स्थान जशपुर के कुलदीप लकरा को मिला। स्थानीय लोगों में ऐसे खेलों की जागरूकता फैलाने हेतु छत्तीसगढ़ के साथ साथ आस पास के राज्यों के अफ़सरों ने भी हिस्सा लिया जिसमे झारखंड के एडीजी श्री मुरारी मीणा, सीसीएफ श्री परितोष उपाध्याय, आईएफ़ओस श्री एस आर नतेशा, यू ऐन कौंसिल के श्री गणेश रेड्डी, श्री आर आर त्रिपाठी, अंबिकापुर के आईपीएस ऑफ़िसर श्री एस राजनाला एवं अन्य अफ़सरों ने हिस्सा लिया। राज्य सरकार आयोजकों के साथ मिलकर ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि आने वाले समय में जशपुर ऐसे कई अंतरराष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।