बगीचा एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक, आयुष्मान कार्ड कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
February 8, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : बगीचा एसडीएम आरएस लाल ने स्वास्थ्य विभाग की भी बैठक ली। बैठक में उन्होंने महतारी वंदन योजना,आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग निर्देश दिए।मासिक समीक्षा बैठक में समस्त पीएचसी प्रभारी, सेक्टर सुपरवाइजर तथा समस्त आम से एक एक स्टाफ स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे। एसडीएम ने सिकल सेल सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों समीक्षा किया । इस दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह और पल्स पोलियो का प्रशिक्षण दिया गया ।
समीक्षा के दौरान डॉ सुनील लकड़ा बीएमओ के द्वारा भी आवश्यक सुझाव दिए और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।