राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : जशपुर के होलीक्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश एवं हिंदी मिडियम स्कूल घोलेंग में शिविर आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 : जशपुर के होलीक्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश एवं हिंदी मिडियम स्कूल घोलेंग में शिविर आयोजित

February 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का 30 वें दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के उपस्थिति में  यातायात प्रभारी सूबेदार श्री विकास नारंग एवं यातायात स्टाफ के द्वारा  होली क्रॉस  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मिडियम,हिंदी मिडियम घोलेंग जशपुर में आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देकर जागरूक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देने, वाहन चलाते समय अपने एवं दूसरे को सुरक्षित रखने, तेज गति से वाहन न चलाने , नशें के हालत में वाहन न चलाने, सड़क पार करते समय दौड़कर सड़क पार न करने, रोड पर झुंड बनाकर न चलने, रोड़ के हमेशा बांये दिशा पर चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं  हमेशा यातायात नियमों एवं संकेत का पालन करें।

सड़क दुर्घटना घटित होने पर तत्काल नजदीकी थाना, हाईवे पेट्रोलिंग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहचाने में सहयोग करने, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों को पालन करने समझाईश दिया गया।और स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि मोटर साइकिल पर रोमांच  करने के वजाय आर्मी  ज्वाईन करने प्रेरित किया गया क्योंकि जीवन अमूल्य है।

यातायात जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 630 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक शशि मोहन जिला जशपुर ,इंग्लिश मीडियम प्राचार्या श्री नूतन एक्का हिंदी मीडियम प्राचार्या  सिस्टर अजीत मिंज, शिक्षक- शिक्षिका एवं यातायात शाखा जशपुर यातायात स्टाफ के उपस्थित थे।