मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित करने जशपुर जिले में प्राथमिकता से संघन मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा रहा

June 15, 2023 Off By Samdarshi News

जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 18 एवं 25 जून को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का होगा आयोजन

अब तक कुल 141 मोतियाबिंद मरीजों का सफल किया गया है ऑपरेशन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास में जून माह में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद व अन्य ऑख रोग के मरीजो का निःशुल्क ईलाज, ऑपरेशन एवं दवाई वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने की दिशा में अधिक से अधिक लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु में 1 से 15 जून 2023 तक जिला चिकित्सालय में नेत्र सर्जन डॉ. क्रेसेंसिया एक्का द्वारा 33 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया गया एवं विजिटींग सर्जन डॉ. दिनेश श्रेय रायपुर के द्वारा 18 मरीजों का ऑपरेशन तथा सिविल अस्पताल पत्थलगांव में नेत्र सर्जन डॉ ए.एस. मिंज के द्वारा 18 मरीजों का ऑपरेशन एवं विजिटींग सर्जन डॉ. संतोष एक्का मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के द्वारा 32 मरीजों का ऑपरेशन एवं विजिटींग सर्जन डॉ. आर.के शांडिल्य कोरबा के द्वारा 40 इस प्रकार कुल-141 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।

कार्यक्रम के तहत् सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 18 एवं 25 जून 2023 को नेत्र सर्जन डॉ ए.एस. मिंज एवं विजिटींग सर्जन डॉ. आर.के शांडिल्य तथा 28 जून 2023 को विजिटींग सर्जन डॉ. संतोष एक्का नेत्र सर्जन मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर द्वारा मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय जशपुर में नेत्र सर्जन डॉ. क्रेसेंसिया एक्का द्वारा प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है तथा 18 जून 2023 को नेत्र सर्जन डॉ. दिनेष श्रेय रायपुर के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों का जॉच पश्चात् आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई, ईलाज एवं तत्काल चश्मा एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है तथा जिला चिकित्साल  में ऑपरेशन की व्यवस्था की जाती है जिसका ईलाज यहां संभव नही होता या उच्च जोखिम वाले मरीज को रायपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रंजीत टोप्पो द्वारा अपील किया गया है कि रोस्टर अनुसार निर्धारित दिवसों में जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में होने वाले मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें एवं चिन्हांकित मोतियाबिंद मरीजों को उक्त शिविर में आने हेतु प्रेरित करे।