दहेज़ हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही : पुलिस चौकी कुन्नी द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार !
February 23, 2024समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक गुलाब यादव साकिन जमदरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर द्वारा चौकी कुन्नी आकर सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 01 अक्टूबर 23 को सूचक की बहु मृतिका रुमा यादव अपने मायके मैनपाट जाने कर लिए बोल रही थी, जिसे सूचक द्वारा मना करने पर मृतिका द्वारा गुस्से में आकर कमरे के अंदर घुसकर फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, सूचना पर तत्काल मामले में प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किये गए एवं मृतिका के परिजनों के बयान लिए गए, जिसमें मृतिका रुमा यादव के पति नागेंद्र यादव, ससुर गुलाब यादव, सास आरती यादव द्वारा मृतिका को दहेज़ की माँग को लेकर प्रताड़ित करने की बात सामने आई। जिससे मृतिका तंग आकर दिनांक 01 अक्टूबर 23 को अपने घर में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। मामले में मृतिका के ससुराल पक्ष की संलिप्तता पाये जाने पर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)नागेंद्र यादव उम्र 23 वर्ष, (02) गुलाब यादव उम्र 42 वर्ष, (03) आरती यादव उम्र 40 वर्ष सभी साकिन जमदरा चौकी कुन्नी थाना लखनपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी कुन्नी से प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, प्रधान आरक्षक सोनसाय भगत, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक गोविन्द टोप्पो शामिल रहे।