सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

आयोजन में रेंज के सभी जिलों से चयनित प्रतियोगी हुए शामिल, 95 खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किये गए नामांकित

खेलकूद के जरिये कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं विभागीय कार्यों के एकजुटता, सहित प्रतिभा का प्रदर्शन रहा मुख्य आकर्षण

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दिनांक को रक्षित केंद्र में किया जायगा आयोजित

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा दिनांक 19/02/24 से दिनांक 21/02/24 तक रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता – 2024 का आयोजन कराया गया, आयोजन में सरगुजा रेंज के सभी 6 जिले के 116 चयनित खिलाडी शामिल हुए, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कुल 95 खिलाडी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित किये गए।

खेलकूद प्रतियोगिता में एथेलिटिक्स, फुटबॉल, बॉलीबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कब्बडी, बॉक्सिंग, जुडो, वुशू सहित 43 प्रतियोगिताए आयोजित की गई, टीम गेम अंतर्गत वॉलीबाल खेल में जिला सरगुजा, फुटबॉल मे जिला बलरामपुर, बैडमिंटन डबल में जिला सरगुजा, बैडमिंटन सिंगल में जिला सूरजपुर की टीम विजेता रही, एथेलिटिक्स एवं टीम गेम में कुल 95 खिलाडी राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी चयनित प्रतियोगियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु बेहतर खेल का प्रदर्शन करने शुभकामनायें दी गई।

खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22/02/24 कों सुबह 10 :00 बजे रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न किया जायगा।

अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपुत,सहायक उप निरीक्षक अभय तिवारी, पी.टी.आई. आनंदधर दीवान, 02 महिला पी.टी.आई, सहित 08 पी.टी.आई, प्रधान आरक्षक अनिल तिर्की, आरक्षक श्रीनिवास राव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!