मैनपाट महोत्सव के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया रिफ्लेक्टर अभियान

मैनपाट महोत्सव के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया रिफ्लेक्टर अभियान

February 23, 2024 Off By Samdarshi News

सीतापुर से मैनपाट एवं अम्बिकापुर से मैनपाट रोड के बीच लगाया गया लाइट रिफ्लेक्टर

सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओ के दौरान घायलों की तत्काल मदद करने आमनागरिकों कों किया गया जागरूक

महोत्सव के दौरान प्रमुख चौक चौराहो पर नाबालिग वाहन चालकों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती से की जायगी वैधानिक कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर: आगामी दिनों में आयोजित मैनपाट महोत्सव के दौरान सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने एवं आमनागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अंतर्गत लाइट रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया, यातायात पुलिस द्वारा लाइट रिफ्लेक्टर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगाए गए हैं जिससे रात में आमनागरिकों कों बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके।

यातायात पुलिस द्वारा सीतापुर से मैनपाट रोड में एवं अम्बिकापुर से मैनपाट महोत्सव स्थल तक एवं अन्य पर्यटन स्थल के चिन्हांकित स्थलों पर जहा सड़क दुर्घटना के कई प्रकरण होते हैं, ऐसे स्थलों के आस पास मे निवास करने वाले नागरिकों को वाहन दुर्घटना के दौरान घायलों की प्राथमिक चिकित्सा हेतु डायल 112 डायल 108 को त्वरित रूप से सूचना देने हेतु समझाईस दी गई, सड़क दुर्घटनाओ के दौरान घायलों की मदद करने हेतु आसपास के ग्रामीणों कों जागरूक भी किया गया।

सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि मैनपाट महोत्सव में शामिल होने के दौरान आवागमन में सावधानी बरते, सड़क दुर्घटना के दौरान आपताकालीन हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल सूचना देवे एवं शराब पीकर दोपहिया एवं चारपाहिया वाहन ना चलावे, सरगुजा पुलिस द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान सभी चौक चौराहो में अभियान चलाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखा जायगा, अभियान के दौरान बिना हेलमेट, नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती के साथ वैधानिक कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।