मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर ने स्वास्थ्य केन्द्र बगीया एवं दोकड़ा का किया निरीक्षण : अनियमितता पाये जाने पर पीएचसी कांसाबेल के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को अनियमितता के संबंध में प्रतिवेदन देने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकड़ा के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को तीन दिवस के अंदर अपना प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर द्वारा 17 फरवरी 2024 को रात्रि 7.45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीया एवं रात्रि 8.45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीया मे ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी अपने रात्री कालीन ड्यूटी अनुपस्थित पाए गए।

इस दौरान दैनिक उपस्थिति पंजी का निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीया में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऐरिक नवीन केरकेट्टा एवं डॉ आराधना कुजूर लंबे समय से आनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए तथा केन्द्र में बायोकेमिस्ट्री एनालाईजर की स्थापना नहीं होने के बावजूद अत्यधिक मात्रा में मशीन की रिएजेन्ट उपलब्ध होना पाया गया। इन सभी के विरूद्ध में कार्यवाही की गई है तो अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकडा में निरीक्षण किये जाने पर कोई भी स्टाफ नही पाया गया। मोबाईल द्वारा संम्पर्क स्थापित कर ड्यूटी स्टाफ नर्स को बुलाया गया। इस दौरान स्टाफ नर्स  द्वारा ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध नही कराया गया। स्टाफ नर्स ने बताया कि वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकडा का प्रभारी बनाए जाने के संबंध में उन्हें जानकारी नही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!