नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु शारीरिक प्रशिक्षण प्रारंभ
February 23, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला सीईओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में संचालित जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में छ.ग. पुलिस में सिपाही भर्ती और व्यापम हेतु नए बैच की शुरुवात 16 फरवरी से की गई है।
ज्ञातव्य है कि पुलिस भर्ती हेतु वर्तमान में पुलिस विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में फॉर्म भराया जा रहा है, भर्ती प्रक्रिया में पहले फिजिकल राउंड आयोजित किया जाएगा, फिजिकल राउंड में 800 मी.दौड़, 100मी. दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद और लम्बी कूद होगी, इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में सम्मलित हो सकेंगे। इन सभी इवेंट्स के लिए संस्थान के द्वारा जिला पुलिस कप्तान श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, रक्षित निरक्षक अमरजीत खूंटे के मार्गदर्शन में प्रति दिन प्रातः 6 बजे से पुलिस ग्राउंड में पीटीआई श्री अमित प्रजापति की उपस्थिति में तैयारी करायी जा रही है। जहाँ छात्रों को स्टैमिना बिल्डिंग, दौड़ने का सही तरीका, स्ट्रेंथ ट्रेनिग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में संचालित यह बैच 4 माह संचालित होगी, जिसमें छात्रों को प्रति दिन सुबह फिजिकल ट्रेनिंग, तत्पश्चात 5 कक्षाएं, न्यूज़ पेपर, साप्ताहिक टेस्ट, कर्रेंट अफेयर्स मैगजिन, क्विज आदि के माध्यम से लिखित परीक्षा और फिजिकल दोनों की तैयारी करायी जा रही है, ऐसे छात्र जिन्होंने अब तक संस्थान में पुलिस बैच में एडमिशन नहीं लिया और फिजिकल की तैयारी करना चाहते हैं वह भी नवसंकल्प से जुड़ कर इस तैयारी से जुड़ सकते हैं। नए बैच में कुल 120 छात्रों ने एडमिशन लिया है, जिसमें से 55 छात्र हॉस्टलर और बाकी छात्र डे-स्कॉलर के रूप में नियमित क्लास आ रहे हैं।