सीएचसी पत्थलगांव में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
February 23, 2024शालेय स्वास्थ्य एवं वैलनेस कार्यक्रम अंतर्गत् शिक्षकों को दी गई प्रशिक्षण
समापन कार्यक्रम में डीएसपी भानु प्रताप चंद्राकर ने शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत प्रदान किए प्रमाण-पत्र
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में आज राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् शालेय स्वास्थ्य एवं वैलनेस कार्यक्रम अंतर्गत् आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का पुलिस विभाग के डीएसपी भानु प्रताप चंद्राकर की उपस्थिति में समापन किया गया।
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में डीएसपी श्री चंद्राकर द्वारा सभी शिक्षकों को सोशल मीडिया एवं इंटरनेट के उपयोग तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया। इस दौरान डीएसपी श्री चंद्राकर के हाथों शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज द्वारा सभी शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाइयां दी गई एवं जो प्रशिक्षण उन्हें प्राप्त हुआ है उससे अपने स्कूलों के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को देने के लिए कहा गया। ताकि एक अच्छे, स्वस्थ एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।