मैनपाट महोत्सव : यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही सतत चेकिंग, मैनपाट के सभी मुख्य चौक-चौराहों सहित मैनपाट महोत्सव के प्रवेश मार्गों में की जा रही जांच.

मैनपाट महोत्सव : यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही सतत चेकिंग, मैनपाट के सभी मुख्य चौक-चौराहों सहित मैनपाट महोत्सव के प्रवेश मार्गों में की जा रही जांच.

February 24, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अम्बिकापुर : मैनपाट महोत्सव के मद्देनजर सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने एवं सड़क सुरक्षा दृष्टि से यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु जगह-जगह अस्थाई पुलिस टीम, यातायात पुलिस टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों सहित शराब पी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच कर अल्कोहल युक्त पाये जाने पर सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं, जिससे सड़को को दुर्घटना रहित किया जा सके एवं आम नागरिकों को सुगम यातायात की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

सरगुजा पुलिस द्वारा अम्बिकापुर एवं सीतापुर से मैनपाट महोत्सव को जोड़ने जाने वाली सड़कोपर 10 से अधिक स्थानों पर अस्थाई पॉइंट लगाकर सघन चेकिंग की जा रही हैंसरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील क हैं कि मैनपाट महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग प्रदान करें एवं यातायात के नियमोका पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहे साथ ही दूसरे राहगीरोको भी सुरक्षित रखें। सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आपतकालीन हेल्पलाइन नंबर डायल 112 एवं डायल 108 पर सूचित करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।