कोल माइंस स्टॉक में घुसकर डकैती करने के मामले में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी : पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, अब तक कुल नौ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार.
February 26, 2024थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कोयला एवं ताम्बे का तार किया गया बरामद.
थाना लखनपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भा.द.वि. का अपराध किया गया दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकरण हैं कि प्रार्थी फेकू राम आत्मज पदूम शाह उम्र 51 वर्ष साकिन कुंजनगर थाना जयनगर जिला सूरजपुर द्वारा अपने मैनेजर, उप क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य स्टॉफ को सूचना दिया गया कि घटना दिनांक 14 फरवरी 24 को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक में 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/24 धारा 395 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले में थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। शेष आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर, (02) सींग साय राजवाड़े उम्र 50 वर्ष साकिन चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर, (03) गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन चिलबिल लखनपुर, (04) भोले राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान में लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक में घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना लखनपुर से सहायक उपनिरीक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक डॉक्टर सिंह सिदार, आरक्षक राकेश चतुरेश सम्मिलित रहे।