महतारी वंदन योजना : जशपुर जिले में कुल 2 लाख 33 हजार 238 आवेदन हुए प्राप्त

महतारी वंदन योजना : जशपुर जिले में कुल 2 लाख 33 हजार 238 आवेदन हुए प्राप्त

February 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन पंजीयन की अंतिम तिथि आज 20 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी। 5 फरवरी  2024 को शुरू हुई आवेदन प्रकिया कुल 15 दिनों तक चली। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए गए। जिसके लिए जिले भर में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फॉर्म भरवाने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया।  जहां महिलाओं की प्रतिदिन भारी भीड़ देखने को मिली।

महिला बाल विकास विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार  जिले में कुल 2 लाख 33 हजार 238 आवेदन प्राप्त हुए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी और अंतिम सूची बुधवार 21 फरवरी 2024 को जारी किया गया। अंतिम सूची पर आपत्ति   25 फरवरी 2024 तक की जा सकी। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024 को होगा। स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा।

महतारी वंदन योजना के हितग्राही अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में भी जान सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करने वाली महिलाएं https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।