बगीचा एसडीएम, जनपद सीईओ, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जशपुर और फरसाबहार हुए सम्मानित, जशपुर कलेक्टर ने दिया प्रशंसा पत्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बगीचा एसडीएम श्री आर. एस. लाल, विकासखण्ड फरसाबहार के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी नन्दराम भगत और विकासखण्ड-जशपुर के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अजीत कुमार सोनवानी को प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला जशपुर अन्तर्गत एसडीएम आर. एस. लाल, द्वारा लक्ष्य अनुसार बगीचा अनुभाग क्षेत्र में आजीवन, वार्षिक एवं सामान्य सदस्य बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने में  सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य  हेतु प्रशंसा के पात्र होने पर प्रशंसा पत्र देखकर भविष्य में भी  विभागीय कार्यों एवं शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की अपेक्षा की है।

इसी प्रकार शासन की महत्वाकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध श्री प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी नन्दराम भगत और अजीत कुमार सोनवानी द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य की प्रतिपूर्ति की गई। जिससे कृषको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त हुआ तथा शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत् प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध बगीचा जनपद पंचायत सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा शत् प्रतिशत पंजीयन एवं सत्यापन कार्य समयावधि में पूर्ण की गई। इस हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी नन्दराम भगत, अजीत कुमार सोनवानी एवं जनपद पंचायत सीईओ कुमार प्रमोद सिंह को प्रशंसा के पात्र होने प्रशंसा पत्र देखकर भविष्य में भी  विभागीय कार्यों एवं शासन की समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की अपेक्षा की है। साथ ही कलेक्टर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!