दहेज़ प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले में 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार
February 27, 2024थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक राशिद अंसारी उम्र 28 वर्ष साकिन गोधनपुर गांधीनगर द्वारा दिनांक 12/12/23 को थाना गांधीनगर आकर सूचना दिया कि सूचक का विवाह वर्ष 2023 में हुआ था, दिनांक 11/12/23 को रात कों खाना पीना खाकर अपनी पत्नी के साथ सोया था कि सुबह उठकर देखा तो सूचक की पत्नी अपने कमरे में फांसी लगाकर फौत कर चुकी थी, सूचना पर मामले में प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान जांच पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया एवं मृतिका के परिजनों के बयान लिए गए, जांच में मृतिका के पति, सास, ससुर एवं भसूर द्वारा मृतिका को प्रताड़ित करने की बात सामने आई, दहेज़ प्रताड़ना के सम्बन्ध में समय समय पर मृतिका द्वारा अपने मायके वालो को जानकारी दी गई थी, मामले में मृतिका के पति राशिद अंसारी उम्र 28 वर्ष, सास नशिदा परवीन उम्र 50 वर्ष ससुर शमीम इक़बाल उम्र 59 वर्ष , एवं भसूर मनऊव्वर उम्र 33 वर्ष सभी साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 85/24 धारा 306, 498 (ए), 34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक पवन यादव, अनिल पैकरा, रामकेश्वर सिंह, केशर सिंह शामिल रहे।