मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की सख्त कार्यवाही, 2 आरोपी किये गए गिरफ्तार
February 27, 2024थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक पवन दास उम्र 27 वर्ष साकिन बकनाकला लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 23/04/22 को थाना लुन्ड्रा आकर सूचना दिया कि बकनाकला चितवा डोंगरी जंगल में गाँव का ही एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं, सूचना पर मामले में प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
दौरान जांच पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया, मामले में मृतक के परिजनों के बयान लिए गए, जांच में राम कुमार नागेश एवं उसकी पत्नी सविता द्वारा मृतक को मोबाइल चोरी करने की बात बोलते हुए हाथ झापड़ से मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, मृतक द्वारा लज्जित होकर मोबाइल वापस कर दिया गया था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी राम कुमार नागेश उम्र 27 वर्ष एवं उसकी पत्नी सविता उम्र 25 वर्ष दोनों साकिन बकनाकला थाना लुन्ड्रा को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 306, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, महिला आरक्षक प्रेमा मरावी, आरक्षक हेमंत लकड़ा, अनिल मरावी, अनिल बड़ा शामिल रहे।