सेवानिवृत उप निरीक्षक विश्वनाथ राम की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पश्चात सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई
March 1, 2024शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वस्थ्य जीवन हेतु दी गई शुभकामनायें
सम्मान समारोह के दौरान ही उपनिरीक्षक के सभी देयताय पूर्ण कर पी.पी.ओ एवं जी.पी.ओ के आदेश किये गए जारी
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस में पदस्थ उप निरीक्षक विश्वनाथ राम के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई, सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आप जैसे अनुभवशील एवं संवेदनशील अधिकारियो के माध्यम से अच्छी पुलिसिंग हो पाती हैं, ड्यूटी के प्रति ईमानदारी एवं संजीदगी रखने से आपके कार्यकाल कों याद रखा जाता हैं, आज आपकी सेवानिवृत्ति पर सरगुजा पुलिस की ओर से आपके स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनायें देता हू, और आगे निरंतर जीवन मे प्रगति करने की शुभकामनायें दी गई।
उप निरीक्षक विश्वनाथ राम से उनके कार्यकाल के अनुभव को साझा किया गया एवं सेवानिवृति के पश्चात की योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई, कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उप निरीक्षक को शाल श्रीफल के साथ मोमेंटो प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही मौक़े पर ही उपनिरीक्षक के सभी देयताय पूर्ण कर पी.पी.ओ एवं जी.पी.ओ के आदेश जारी किये गए।
विदाई सम्मान समारोह के दौरान स्टेनो फबियानुस तिर्की, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, रीडर गोमती यादव,एवं समस्त कार्यालयीन स्टाप एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के परिवारो के सदस्य शामिल रहे।