मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया जशपुर जिले वसियों के लिए स्वास्थ्य मितान हेल्पलाईन सहित कई कार्यक्रमों की शुरुआत, लोगों को सहज सुविधा उपलब्ध कराने की पहल
March 3, 2024स्वास्थ्य मितान हेल्प लाईन न.07703 – 2990030 किया जारी
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग के नागरिकों के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि सभी को सभी मूलभूत सुविधाएं सुलभ रूप से मुहैया कराई जाए। इसी के अनुरूप जशपुर जिले वसियों को प्रदेश के मुखिया एवं जशपुर के माटीपुत्र श्री विष्णुदेव साय आमजनों को न सिर्फ सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं बल्कि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएँ भी मुहैया करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज यहां अपने बगिया निवास में जशपुर जिले वसियों के लिए स्वास्थ्य मितान हेल्पलाईन सहित कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। ताकि लोगों को सहज सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान मुख्यमंत्री में स्वास्थ्य मितान हेल्प लाईन न. 07703 2990030 भी जारी किया।
इसके अलावा स्वास्थ्य महतारी सबकी जिम्मेदारी कार्यक्रम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम की भी शुरुआत की। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, जशपुर और यूनिसेफ की पहल से चलाया जाएगा।
जारी डेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से जशपुर जिलेवासी एम्बुलेंस सुविधा, आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी, पंजीकरण, विशेष देखभार आदि से लेकर स्वास्थ्य लाभ के लिए है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा जो कि माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिको + को मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने के लिये है। जो हितग्राहियों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान कर समय पर रेफरल और सहायता प्रदान करती हैं।
वही पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से पोलियो पर जीत बरकरार रखने हेतु जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक आज 3 मार्च 2024 से पिलाया जा हा है। जशपुर में कुल एक लाख 16 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
स्वस्थ महतारी सबकी जिम्मेदारी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जिले की प्रत्येक गर्भवती महिला तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई जाए।