ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : रातभर चली मुठभेड़ में 36 गौवंश मुक्त, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया तस्करों का पीछा, 3 वाहन जब्त, जंगल में गौवंश छिपाकर तस्कर हुए फरार, झारखंड के लिए हो रही थी तस्करी, पुलिस की सतर्कता ने किया नाकाम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 19 सितंबर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को बीते दिनांक की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पीकअप वाहन में तिरपाल इत्यादि ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा, थाना कुनकुरी, थाना नारायणपुर के पुलिस स्टाफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। थाना कुनकुरी द्वारा मजबूत चेकिंग पाईंट लगाया गया था जिसे क्रॉस करना संभव नहीं था। कुनकुरी पुलिस द्वारा लगाये गये चेकिंग पाईंट की भनक तस्करों को लग गई एवं विभिन्न ग्रामों से होकर रास्ता बदलकर नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किये।

अज्ञात तस्करों की नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नारायणपुर दलबल के साथ रास्ते में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे, इसी दौरान रास्ते में आ रही 02 पीकअप वाहन को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वे नहीं रूककर चरईडांड़ की ओर भागने लगे, नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम के साथ उक्त पीकअप वाहनों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किये परंतु वे तेज गति से भागने लगे। चरईडांड़ की ओर से उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत की टीम द्वारा आने पर पशु तस्कर अपने वाहन को मोड़कर खरवाटोली ढोटो जंगल की ओर गये एवं रोड में खड़ी कर वहां से भाग गये, मौके पर पुलिस द्वारा वहां से अन्य 01 पीकअप वाहन को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा तिरपाल से ढके पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.आर. 3237 से 12 नग गौ-वंश, पीकअप क्र. जे.एच. 01 एफ.डी. 7481 में 12 नग गौ-वंश एवं अन्य बीना नंबर का पीकअप योद्धा से 12 नग गौ-वंश कुल कीमती 12 लाख रू. का मिलने पर जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चैकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीष सोनवानी, स.उ.नि. संतोष तिवारी एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!