
गंभीर चोट पहुँचा कर हत्या के प्रयास के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : मामले के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार !
March 9, 2024थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा किया गया जप्त.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 117/24 धारा 294, 506, 323, 384, 307 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राहुल चौबे साकिन नमनाकला गांधीनगर द्वारा दिनांक 07 मार्च 24 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी नमनाकला में निवास करता हैं और स्टेशनरी दुकान का संचालन करता हैं।
प्रार्थी द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी के बड़े पिताजी का लड़का रामनाथ उर्फ़ कल्लू चौबे प्रार्थी के मकान के बगल में ही रहता हैं, जो घटना दिनांक 07 मार्च 24 को रामनाथ उर्फ़ कल्लू जमीन-जायदाद की बात को लेकर रुपये की माँग करते हुए प्रार्थी के पिता राजेश चौबे से वाद-विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से सर में गंभीर चोट कारित किया गया हैं। जिससे प्रार्थी का पिता मौक़े पर बेहोश हो गया था, मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर रामनाथ उर्फ़ कल्लू प्रार्थी और उसके छोटे भाई रोहित चौबे के साथ भी मारपीट किया हैं। प्रार्थी के पिता के सर से खून निकल रहा था, जो बाद में और लोगों को आते देख रामनाथ उर्फ़ कल्लू मौक़े से भाग गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 117/24 धारा 294, 506, 323, 384, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम रामनाथ उर्फ़ कल्लू चौबे उम्र 37 वर्ष साकिन नमनाकला थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गांधीनगर से सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक घनश्याम देवांगन, आरक्षक अमरेश सिंह, आरक्षक सत्यम सिंह सम्मिलित रहे हैं।