सुदूर पण्डरापाठ इलाके में पहुंचा ‘नोनी रक्षा रथ’, एसडीओपी बगीचा द्वारा महिलाओं से उनकी भाषा में संवाद कर विभिन्न विषयों एवं कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : आज दिनांक 09 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में संचालित नोनी रक्षा रथ जिले के सुदूर पण्डरापाठ इलाके के कैलाषगुफा मेला में पहुंचा, रक्षा टीम के सदस्यों द्वारा उपस्थित आमजनों को ‘नोनी रक्षा रथ के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि वे 24 घंटे कॉल/व्हाट्सअप करके मद्द ले सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्रीमती निमिशा पाण्डेय द्वारा कुछ महिलाओं को मंच में बुलाकर उनसे रूबरू हुई एवं उनसे संवाद किया गया। उपस्थित लोगों को महिला संबंधी अधिकारों के बारे में बताया गया।

नोनी रक्षा रथ : महिलाओं से उनकी भाषा में संवाद कर विभिन्न विषयों एवं कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी !

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह (भा.पु.से.) द्वारा वहां उपस्थित कुछ पुरूषों को मंच में बुलाया गया, उनके द्वारा महिलाओं की सम्मान करने की बात कहकर बारीकी से महिलाओं से कैसे बात की जाती है, उनकी कैसे ईज्जत की जानी है, उदाहरण देकर बताया गया।

पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति किसी प्रकार की अप्रिय घटना का सहभागी न बनें और न ही अपराधों को छुपाने का प्रयास करें। समाज में व्याप्त अंधविश्वास जैसे – टोनही प्रताड़ना, झाड़-फूंक न कराकर तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल जाने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को सोशल मीडिया की उपयोगिता एवं प्रयोग करने के बारे में, नशा के दुष्परिणाम, सर्पदंश, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। ग्राम में बाहरी व्यक्ति/संदेही के आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्रीमती निमिशा पाण्डेय, थाना प्रभारी उनिरीक्षक सतीष सोनवानी, हायक निरीक्षक नीता कुर्रे, हायक निरीक्षक जयसिंह मिर्रे, हायक निरीक्षक नसरूद्दीन खान एवं महिला सेल के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!