प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दो तस्कर गिरफ्तार एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी : पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को लगातार सक्रीय रखने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों के बाद से ही जिला पुलिस नशीले पदार्थों के गोरखधंधे पर सतत निगाह बनाये हुये हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 09 मार्च 2024 को विश्वस्त मुखबीर से थाना नारायणपुर को सूचना मिली थी कि कुनकुरी निवासी फरहान अंसारी एवं राजेन्द्र राम स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 15 बी 4362 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते हुये कुनकुरी की ओर से रनपुर की ओर आ रहे हैं।

इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस स्टॉफ द्वारा रनपुर के झरियानाला पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 15 बी 4362 को रोक कर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बोरी में कुल 201 नग ओनेरेक्स सिरप मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को कुनकुरी से स्कार्पियो वाहन से तस्करी करते हुये लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण 1- फरहान अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुनकुरी एवं 2- राजेन्द्र राम उम्र 32 साल निवासी धोबीपारा कुनकुरी को दिनांक 09 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, निरीक्षक शिवकुमार यादव, आरक्षक 516 जयप्रताप एक्का, आरक्षक 538 सुभाष साय पैंकरा की सक्रिय भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!