
बिग ब्रेकिंग: जेजे एमपी के सरगना नक्सली की गिरफ्तारी की जशपुर पुलिस ने की पुष्टि….. कुछ देर में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का किया जायेगा खुलासा…..
March 13, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर: जेजे एमपी के सरगना नक्सली को जशपुर पुलिस, बलरामपुर पुलिस एवं झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं एसपी बलरामपुर, एसपी जशपुर, एसपी गढ़वा की उपस्थिति दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के मीटिंग हॉल में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पूरे प्रकरण का खुलासा किया जायेगा।
जशपुर जिले के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां हार्डकोर नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार हुए है मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव में जेजे एमपी के सरगना नक्सली अपने साथियों के छुप कर रह रहा था। नक्सलियों को जशपुर, बलरामपुर और झारखंड की टीम एक साथ घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन नक्सलियों के पास से ए के 47 जैसे हथियार मिले है।