बिलासपुर पुलिस की ग़बन पर कड़ी कार्यवाही : अपराध दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर 15 लाख रूपये का गबन करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
March 13, 2024कियोस्क सेंटर संचालक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नहीं कर किया गया था 15 लाख रूपये का गबन, महिला खाता धारकों को बनाया गया शिकार, आरोपी से कम्प्यूटर सिस्टम किया गया जप्त.
आरोपी- गोपाल सिंह ठाकुर पिता चोला राम ठाकुर उम्र 39 साल साकिन हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली छ.ग. हाल मुकाम मन्नू कश्यप का मकान विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के विरूद्ध थाना सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग. में धारा – 409 भादवि का अपराध किया गया पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनॉक 08 अगस्त 2023 से 13 जनवरी 2024 तक की अवधि में कुल 41 आवेदकों के द्वारा ग्राम काठाकोनी स्थित एसबीआई बैंक, शाखा – काठाकोनी का कियोस्क् बैंकिंग सेंटर का संचालक अनावेदक गोपाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध इस आशय से पृथक-पृथक शिकायत-पत्र प्रस्तुत किया गया कि अनावेदक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नहीं कर गबन करने तथा खातों से आहरित रकम का पूर्ण भूगतान न कर शेष रकम कुल 15,30,204/- रूपये का गबन करने पर कार्यवाही किये जाने शिकायत-पत्र प्रस्तुत किया गया है।
उपरोक्त शिकायत-पत्र की जांच के उपरांत अनावेदक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया। जिस पर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा टीम गठित कर चंद घंटे के अंदर आरोपी गोपाल सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर तिफरा क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त किये गये कम्प्यूटर सिस्टम को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस के कब्जा में लिया गया। मामले के आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक जीवन साहू, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक रूपेश कौशिक, आरक्षक धनराज कुंभकार, आरक्षक मालिक राम साहू एवं थाना स्टॉफ सकरी की सराहनीय भूमिका रही है।
सामाजिक संदेश एवं दायित्व……….
सजग रहें सतर्क रहें.
आपकी सतर्कता ही समझदारी है.
ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देवें.