सरगुजा पुलिस द्वारा गांधी चौक स्थित डाटा सेण्टर में कानूनी जागरूकता संबंधी कार्यशाला आयोजित, एनयुएलएम की महिलाओं से रूबरू होकर सुनी गयी उनकी समस्याएं

सरगुजा पुलिस द्वारा गांधी चौक स्थित डाटा सेण्टर में कानूनी जागरूकता संबंधी कार्यशाला आयोजित, एनयुएलएम की महिलाओं से रूबरू होकर सुनी गयी उनकी समस्याएं

March 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु जारी ““विश्वास अभियान““के तहत महिलाओं को लैंगिक शोषण, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध एवं महिलाओं के विरूद्व घटित अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों से अवगत कराने हेतु सरगुजा पुलिस के द्वारा अम्बिकापुर गांधी चौक स्थित डाटा सेण्टर में जाकर एनयुएलएम की महिलाओं से रूबरू होकर समस्याऐं सुनी गई। उन्हें जागरूक करने हेतु महिला संबंधी अपराधों तथा बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित एनयुएलएम अधिकारीगण एवं एनयुएलएम की महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराकर उपयोग संबंधी जरूरी जानकारियां दी गई।

कार्यशाला के दौरान एनयुएलएम प्रबंधक सौरव सिंह, एमएसएसव्हीपी संचालिका, एसएण्डएलआरएम समूह सदस्य, सरगुजा पुलिस महिला सेल, गूंज टीम मौजूद रहे।