सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु ऑटो चालकों की ली गई मीटिंग : बिना वर्दी के वाहन न चलाने, शराब का सेवन कर वाहन न चलाने तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु दी गई  समझाईश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दिये गये निर्देश के परिपालन में ऑटो चालकों की मीटिंग ली गई जिसमें ऑटो चालकों को समझाईस दी गई की शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप लोगों का ही होता है किसी अन्य जिले से कोई व्यक्ति बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन पहुंचता है तो वह सर्वप्रथम उसे अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए आप लोग का ही सहयोग लेना होता है। यदि आप लोग उन लोगों से मधुर व्यवहार एवं निर्धारित शुल्क वसूल करते हो और अपने वाहन को क्रमबद्ध निर्धारित पार्किंग/स्थान पर खडा करते हो जिससे उस व्यक्ति के मन में जिले के प्रति एक अच्छी छवि बनती है।           

मीटिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित 70 ऑटो चालकों को व्यक्तिगत छवि के साथ साथ यातायात नियमों जैसे बिना वर्दी वाहन न चलाना, शराब एवं किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाना, नाबालिक को वाहन चलाने न देना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना, वाहनों का दस्तावेज दुरूस्त रखना, निर्धारित पार्किंग/स्थान पर ही वाहन खडा करना, किसी चौक पर सवारी उतारने चढाने का कार्य न करना, चौक के पहले या बाद में सवारी को उतारना, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने हेतु समझाईस दी गई साथ ही आज जो आटो चालक इस मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए है उन सभी तक इन सभी बातों को पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।   

उक्त मीटिंग में ऑटो संघ के अध्यक्ष ओमिनिश सिन्हा, उपाध्यक्ष गौरीशंकर महिला ऑटो संघ अध्यक्ष गीता गिल, ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष, ऑटो चालक एवं यातायात पुलिस टीम उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!