11वीं वाहिनी, छसबल, पुटपुरा जिला जांजगीर-चाम्पा में मनाया गया 19 वां स्थापना दिवस : दो दिवसीय आयोजन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में लिया भाग.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार बढ़ती नक्सल गतिविधि के कारण आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए 14 मार्च 2005 को स्थापित 11वीं वाहिनी, छसबल, पुटपुरा जिला-जांजगीर-चाम्पा का 19 वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बटालियन स्थापना दिवस कार्यक्रम दो दिवस में सम्पन्न किया गया है, जिसमें पहला दिन दिनांक 13 मार्च 2024 को वाहिनी के आवासीय परिसर के बच्चों एवं वाहिनी के अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच रस्सा-कसी, कुर्सी दौड़ एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, विजेता बालक/बालिका रौनक, आर्यन देवांगन, ऋद्धिमा, डॉली एवं अन्य बच्चों व जवानों को पुरूस्कृत किया गया।

स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 14 मार्च 2024 को मनाया गया, जिसमें सेनानी श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से) उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान सेनानी महोदय द्वारा बटालियन के शहीद जवानों को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। बटालियन स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा पुस्तिका में सर्वोच्च सेवा रिकार्ड रखने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदाय किया गया। जिसमें कंपनी कमाण्डर श्री रामरहिस मिश्रा, प्लाटून कमाण्डर श्री अनुप सिंह, उपनिरीक्षक (अ) श्री पिताम्बर साहू, सहायक प्लाटून कमाण्डर श्री विष्णू बहादुर थापा, सहायक उपनिरीक्षक (अ) श्रीमती सीता बाजपेयी, एपीसी नर्सिंग श्री ललित टण्डन, प्रधान आरक्षक पप्पू कुमार सूर्यवंशी, आरक्षक मो. असलम साबरी, आरक्षक ट्रेड राजकरण सेन के साथ ही साथ अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदाय किया गया है।

सेनानी श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से) द्वारा बटालियन स्थापना दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामना दी गई साथ ही शहीद जवानों को नमन किया गया। इकाई में पदस्थ जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों की समस्या एवं गुजारिशों के संबंध में चर्चा की गई। बच्चों के उत्तरोत्तर तरक्की करते हुए ऊंचे मुकाम पर पंहुचने तथा उज्जवल भविष्य की शुभकांमना दी गई। इसी तारतम्य में इस इकाई के कंपनी डौण्डी-बालोद, आरा-जशपुर, कांकेर, ईलमिड़ी-बीजापुर, ककनार-बस्तर एवं रायपुर में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही वाहिनी के विभिन्न कंपनियों में भी बटालियन स्थापना दिवस मनाया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इकाई के जवान नक्सल प्रभाव क्षेत्रों में तैनात रहकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। बटालियन स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों एवं वाहिनी में निवासरत पुलिस परिवार के लिए बड़े  सह-भोज का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!