सुने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, मोबाईल व नगद रकम की हुई चोरी, कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
March 16, 2024समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी : मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पल्लवी मिश्रा पिता बिनय कुमार मिश्रा निवासी बाजारडांड़ गिनाबहार रोड कुनकुरी, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग.) ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 6 मार्च को दिन के समय 11.30 बजे प्रार्थिया अपने माता पिता के साथ विवाह कार्यक्रम में जशपुर गये थे। दूसरे दिन शाम लगभग 7.30 बजे जब जशपुर में कुनकुरी अपने घर वापस आए और घर का ताला खोलकर अन्दर घुसने पर पता चला कि सीढ़ी के उपर का दरवाजा खुला हुआ है एवं बेटिलेटर टुटा हुआ है एवं बेडरूम का ताला खुला हुआ है और उसी कमरे में रखे आलमारी का लॉकर टुटा हुआ है। सभी समान बिखरा हुआ था। पूरा घर को अच्छे से देखने के बाद पता चला कि आलमारी में रखा नगदी रकम करीब 10.000 (दस हजार रूपये) एवं उसकी दीदी अमृता मिश्रा के द्वारा दिया हुआ रेडमी कम्पनी का मोबाईल कीमत करीब 6,000 रुपये का नहीं था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही सारिक अंसारी एवं साहिल चौहान दोनो निवासी पुरानी बस्ती कुनकुरी को पूछताछ हेतु थाना लाकर बारिकी से पूछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया। कथन के आधार पर आरोपी सारिक असारी के कब्जे से 1700/- रू. नगद एवं आरोपी साहिल चौहान के कब्जे से 400 रू. नगद एवं एक पुराना रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन दिनांक 16.03.2024 को जप्त कर कब्जे में लिया गया है।
प्रकरण में अन्य दो आरोपी लक्की पिता संजू सिंह निवासी डुगडुगिया कुनकुरी एवं उसका एक अन्य साथी की पतासाजी किया गया नहीं मिलने से उनकी पतासाजी जारी है। प्रकरण में धारा 454, 380 भा.द.वि. सदर का घटना घटित करना पाये जाने पर आरोपी 1. सारिक अंसारी पिता गुजरू अंसारी उम्र 19 वर्ष एवं 2. साहिल चौहान पिता जीवन चौहान उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी पुरानी बस्ती कुनकुरी थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार किया गया।