अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : धारदार हथियार लहराकर आने-जाने वालों को भयभीत करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से बटनची चाकू किया गया जप्त, न्यायालय में किया गया पेश.

अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : धारदार हथियार लहराकर आने-जाने वालों को भयभीत करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से बटनची चाकू किया गया जप्त, न्यायालय में किया गया पेश.

March 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 13 मार्च 2024 को वॉट्सऐप के माध्यम से एक सूचना मिली थी कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है एवं आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया गया। उनके मार्ग दर्शन में तत्काल थाना सरकण्डा की टीम को मौके पर भेजा गया जहां आरोपी चन्द्रभान सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। चंद्रभान के कब्जे से 1 धारदार बटनची चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।